Sun Result in All 12 Houses Of Aries Ascendant – मेष लग्न के 12 भावों में सूर्य का प्रभाव कैसा होगा?

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है, आपको अपने जीवन में मान सामान, सफलता, पद प्रतिष्ठा कैसा और कब मिलेगा यह सब सूर्य से देखा जाता है. सूर्य को जीवन शक्ति, ऊर्जा और ज्योतिष में इसको आत्मा का कारक भी माना जाता है, इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे Aries Ascendant Sun in All 12 Houses Results मेष लगन की कुंडली में 12 भावो में सूर्य के क्या प्रभाव होंगे।
Sun in 1st House Of Aries Ascendant
Sun in 1st House Of Aries Ascendant: मेष लग्न में सूर्य पंचम भाव के स्वामी बनते है, जोकि सूर्य के लिए अच्छा भाव भी है यदि सूर्य भगवन मेष लग्न के पहले भाव में आकर बैठ जाते हैं तो सूर्य यहाँ पर उच्च के होजाएंगे ( Exalted Sun ) और यह केन्द्र और त्रिकोण में आके बैठे है और अपने उच्च के भाव में भी बैठे है. जोकि सूर्य को यहाँ योग कारक गृह ( योगकारक का अर्थ है जहाँ गृह बैठा है, जिस भाव का स्वामी है और जिस भाव को देख रहा है वहाँ पर अपने शुभ प्रभाव देगा ) बनता है. यहाँ पर बैठा सूर्य जातक को काफी ज्यादा क्रिएटिव बनाता है, संकलप शक्ति बढ़ाएंगे और जातक को अच्छा स्वास्थ भी देंगे। सूर्य को रोग प्रतिरोधक क्षमता से और हाड़ियों से भी जोड़ा जाता है, इसलिए यह सूर्य आपकी हडियों को भी मजबूत करेंगे और यह आपको मोटापा भी दे सकता है.
यह सूर्य आपको शारिरिक और मान्सिक रूप से काफी ज्यादा मजबूत बना देता है और आपके Aura को भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देता है, जब जातक कहीं जाएगा तो लोग उसको महसूस करेंगे कि हैं कोई बाहर से आया है.

यदि आप नौकरी कर रहें हो या बिज़नेस यह सूर्य आपको एक बहुत अछि पोजीशन अड्मिनिस्ट्रटे लेवल की पोजीशन दिला देगा, यदि सूर्य मेष लग्न में बैठा हो और 0 से 5 डिग्री और 25 से 30 डिग्री के बीच में हो तब यह सूर्य आपको उतना अच्छा रिजल्ट नहीं देंगे। अगर इस सूर्य पर किसी क्रूर गृह की दृस्टि आजाए तब भी इसमें आपको कमी देखने को मिलेगी और इसके लिए आपको आपने सूर्य को बल देना पड़ेगा इसकी महादशा और अंतरदशा के दौरान.
Sun in 2nd House Of Aries Ascendant
Sun in 2nd House Of Aries Ascendant: मेष लग्न के दूसरे भाव में सूर्य वृषभ राशि में चले जाएंगे, जोकि इनकी शत्रु राशि भी है इसके चलते यह सूर्य आपकी वाणी को रिश्तेदारों और घरवालों के प्रति काफी ज्यादा क्रूर बनादेंगे, क्यूंकि सूर्य इस कुंडली में योगकारक गृह भी है तो यह आपको धन जोड़ने में काफी ज्यादा सहायता कर सकते है, इसके लिए आपको ग्यारवे भाव के स्वामी को देखना होगा की आपको इनकम कितनी आ रही है. अगर शनि की तीसरी दृस्टि इस सूर्य के ऊपर आ जाती है, तो आपकी इनकम कम होगी लेकिन वही आपके खरचें ज्यादा होंगे।
इस सूर्य के कारण आपके बच्चों के साथ आपके आए दिन कोई न कोई इशू रहेंगे, चाहे वह कम्युनिकेशन के कारण हो या किसी और कारण से हो. वहीँ सूर्य की सप्तम दृस्टि आठवें भाव पर जाएगी, जिसके चलते यह आपके जीवन में एक दम से नए बदलाव ला सकता है और एक्सीडेंट भी करवा सकता है क्यूंकि सूर्य अपनी शत्रु राशि में है और सबसे जरुरी आपको अपने ससुराल के प्रति अपने कम्युनिकेशन को अच्छा बनाके रखना है. यदि इसके ऊपर गुरु गृह की दृस्टि आजाती है, तो इसके रिजल्ट्स फिर इतने बुरे नहीं होंगे।
Sun in 3rd House Of Aries Ascendant
Sun in 3rd House Of Aries Ascendant: तीसरे भाव में बैठा सूर्य अपनी मित्र राशि मिथुन में बैठा है, जोकि आपको काफी ज्यादा अट्रैक्टिव भी बनाएगा और आपके कम्युनिकेशन को काफी ज्यादा अच्छा करदेगा। ऐसा सूर्य जातक को अपने छोटे भाई बहनों की तरफ काफी ज्यादा जिम्मेदार बना देता है. यह सूर्य जीवन में हार्डवर्क और स्ट्रगल को लेकर आएगा, तीसरे घर में बैठा सूर्य नौवमें भाव पर दृस्टि डाल रहा है जो जातक को काफी ज्यादा आध्यात्मिकता की तरफ ले जाएगा और इस जातक को मंत्रो, ज्योतिष, रेकी हीलिंग का भी काफी ज्यादा ज्ञान होता है.

Sun in 4th House Of Aries Ascendant
Sun in 4th House Of Aries Ascendant: सूर्य मेष लग्न के चौथे भाव में कर्क राशि में चले जायेंगे जोकि एक जल तत्व की राशि है और सूर्य अग्नि तत्व को दर्शाता है, जोकि इस सूर्य को अच्छे फल देने में दिकत करेगा और जातक की माता को स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्या आ सकती है. कई बार यह सूर्य जातक को दो माता भी दे सकता है, लेकिन वहीँ सूर्य मेष लग्न में योग कारक होने के कारण जातक के जीवन में सुख सुविधायों को बढ़ाएंगे। यहाँ से इनकी दृस्टि दशम भाव पर जाएगी जोकि जातक के प्रोफेशन और कर्रिएर के लिए काफी अछि होगी, लेकिन माता के जीवन में संघर्ष की स्तिथि देखनी पड़ सकती है.
Sun in 5th House Of Aries Ascendant
Sun in 5th House Of Aries Ascendant: मेष लग्न में पंचम भाव में सूर्य खुद की राशि सिंह में आ जाते है, जोकि मेष लग्न में सूर्य के लिए सबसे अच्छी पोजीशन मानी गयी है. अब यह सूर्य जातक को जीवन में बहुत अछि ग्रोथ देंगे, जातक के बच्चों को भी काफी अछि ग्रोथ दिलवाएगा उनके जीवन में और आपकी करि हुयी सभी इंवेस्टमेंट्स आपको काफी ज्यादा लाभ देकर जा सकती है. सूर्य यहाँ पर बैठ कर आपके गियरवें भाव को देख रहे है तो यह सूर्य आपकी ईशयों को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे।
अगर सूर्य के ऊपर किसी क्रूर गृह की दृष्टि नहीं है और किसी नेगेटिव गृह के साथ नहीं बैठा है, तब यहाँ बैठा सूर्य आपके लिए योगकारी सिद्ध होगा।
Sun in 6th House Of Aries Ascendant
Sun in 6th House Of Aries Ascendant: सूर्य अगर मेष लग्न के छठे भाव में बैठ जाएँ, तो यह सूर्य आपके रोग, रिन और शत्रुयों में भढ़ोतरि करदेंगे क्यूंकि सूर्य योग करि है और जहाँ बैठेंगे उस घर के फलों में बढ़ोतरी करदेंगे। वहीँ सूर्य के योग कारी होने से आपको रोग, रिन और शत्रुओं से लड़ने की शक्ति भी मिलेगी। यह सूर्य आपका गुस्सा और प्राकर्म दोनों को भढ़ाएंगे, यह सूर्य आपका भारवे भाव को देखेगा जोकि आपके खरचे, कर्ज और जेल जाने को योगों में भढ़ोतरी करेगा इसलिय आपको सूर्य को बल देने की जगह इसकी उपाय करने चाहिए।

Sun in 7th House Of Aries Ascendant
Sun in 7th House Of Aries Ascendant: मेष लगन में सप्तम भाव में सूर्य नीच के हो जाते है और यह मार्क घर भी माना जाता है, यहां बैठा सूर्य लग्न पर दृस्टि डालता है जो आपके पार्टनर के स्वस्थ से जुडी समस्या लाता है. सप्तम भाव शुक्र का भाव भी है, और यहाँ बैठके सूर्य नीच के होगए है जिसके कारण जातक के उसके पार्टनर से झगडे देखने को मिल सकते है. लेकिन अगर गुरु गृह इसको दृस्टि देता है तभ सूर्य के प्रभाव इतने बुरे नहीं होंगे, वहीँ अगर बुध भी सूर्य के साथ सप्तम में युति बना लेता है तब इस सूर्य की मरकता भी ख़तम होजाएगी।
Sun in 8th House Of Aries Ascendant
Sun in 8th House Of Aries Ascendant: अष्टम भाव में बैठे सूर्य मेष लग्न में योगकारी होने के कारण आपके जीवन में दुखों, एक्सीडेंट, बढे ट्रांसफॉर्मेशन को भी बढादेंगे और जातक को ज्योतिष का भी काफी ज्यादा ज्ञान हो सकता है. वहीँ योगकारी होने के कारण इन सब परेशानियों से लड़ने की भी शक्ति आपको देंगे। वहीँ अगर इस सूर्य के साथ बुध बैठ जाते है, तो विप्रीत राजयोग का निर्माण भी होगा और अष्टम में बुधादित्य योग के फल भी काफी अच्छे देखने को मिलते है लेकिन यह बुध असत नहीं होना चाहिए तभी यह योग अच्छे तरीके से फलित होगा।
Sun in 9th House Of Aries Ascendant
Sun in 9th House Of Aries Ascendant: अगर सूर्य मेष लग्न में नवमें भाव में चले जाते है, तो त्रिकोण का मालिक त्रिकोण में चला जायेगा जोकि ज्योतिष में काफी अच्छा माना जाता है. यह सूर्य आपको काफी ज्यादा धार्मिक बनादेगा और लम्बी यात्राएं आपके जीवन में बहुत अच्छे फल लेकर आएंगी। इसकी दृस्टि तीसरे भाव पर जाएगी जिसके कारण आपको आपने छोटे बहन भाइयों से भी काफी ज्यादा सपोर्ट मिलेगा और यह एक काफी ज्यादा अछि स्तिथि बन जाती है मेष लग्न के सूर्य के लिए.

Sun in 10th House Of Aries Ascendant
Sun in 10th House Of Aries Ascendant: मेष लग्न में अगर सूर्य दशम भाव में बैठ जाता है, तो कर्रिएर के लिए यह काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. इस घर के कार्य तत्व सूर्य के है और यहाँ बैठा सूर्य चौथे भाव को भी देख रहा है जोकि जातक को बहुत बढ़ा बिज़नेस एम्पायर बनाने में मदद करेगा। लेकिन शनि की राशि होने के कारण यहाँ बैठा सूर्य जातक को काफी ज्यादा शकी बनादेता है, जातक दुसरो को काफी ज्यादा शक की नजर से देखता है. लेकिन अगर शनि की दृस्टि इस सूर्य पर पड़ती है तब आपको थोड़ी बहुत दिकत अवश्य देखने को मिलेगी।
Sun in 11th House Of Aries Ascendant
Sun in 11th House Of Aries Ascendant: अगर सूर्य जातक की कुंडली में गियरवें भाव में बैठेंगे तो योगकारी गृह होने के कारण यह आपके जीवन में इछायों, इनकम, प्रॉफ़िट्स और समाज से आपके कनेक्शंस सबको बढ़ा देंगे। लेकिन इस सूर्य पर शनि, राहु और केतु की दृस्टि तथा युति नहीं होनी चाहिए और सूर्य 15 से 24 डिग्री में बैठा होना चाहिए तभी इसके शुभ प्रभाव जातक को मिलेंगे।
Sun in 12th House Of Aries Ascendant
Sun in 12th House Of Aries Ascendant: यदि सूर्य आपके भारवें भाव में बैठेंगे तो यह उतना अच्छा फल नहीं देंगे, क्यूंकि इनकी सप्तम दृस्टि छटे भाव पर जाएगी जोकि इनके रोग, रिन और शत्रुओं में बढ़ोतरी करेंगे। लेकिन अगर गुरु ब्रहस्पति छटे और आठवें भाव में बैठ जाते है, तो यह विपरीत राजयोग बन जायेगा और दोनों अवस्थायों में गुरु की दृस्टि सूर्य पर जाएगी, जिसके चलते शुरू में यह सूर्य आपको दिकत देंगे लेकिन बाद में बहुत अच्छे लाभ देने शुरू करदेंगे।