Sun Result in All 12 Houses Of Taurus Ascendant: वृषभ लग्न के 12 भावों में सूर्य का प्रभाव

सूर्य हमारे जीवन में आत्मा का कारक माना जाता है, जीवन में मान सामान, पद प्रतिष्ठा को भी सूर्य के द्वारा देखा जाता है. आज इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे सूर्य के वृषभ लग्न के 12 भावों में क्या प्रभाव होते है, यदि आपकी कुंडली में भी पहले घर में 2 नंबर लिखा हुआ है तो आप भी वृषभ राशि के जातक बनते है. सही जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े:
Sun Result in 1st House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 1st House Of Taurus Ascendant: वृषभ राशि के स्वामी शुक्र को माना जाता है और सूर्य शुक्र के सम्बन्ध आपस में इतने अच्छे नहीं हैं, वृषभ राशि सूर्य की शत्रु राशि भी है. इसलिए यदि वृषभ लग्न के पहले भाव में सूर्य वृषभ राशि में बैठ जाते है इनके फाल उतने अच्छे नहीं लेकिन बुरे भी नहीं मिलते, क्यूंकि सूर्य पहले घर में बैठे है और सूर्य इस घर के कारक भी है. सूर्य लग्न में बैठकर जातक को जमींदार की संपत्ति दे देते है और कार्य क्षेत्र में भी ख़ुशी मिलती है, ऐसे जातक ज्यादातर बिज़नेस करते हुए देखे गए है. आमतौर पर ऐसे जातक का जन्म किसी आमिर घर में होता है तथा आमिर नहीं तो ऐसे घर में जहाँ ज़मीन जातक को सम्पत्ति में मिल जाती है. वृषभ लग्न में बैठा सूर्य जातक को परिवार और पत्नी के द्वारा भी खुशियाँ देता है क्यूंकि यह चौथे घर का स्वामी भी है.

Sun Result in 2nd House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 2nd House Of Taurus Ascendant: सूर्य वृषभ लग्न के दूसरे भाव में मिथुन राशि में चले जाते है जिसमें सूर्य काफी अच्छे फल देते है क्यूंकि सूर्य बुध के मित्र भी है, वृषभ लग्न की कुंडली में बुध दूसरे और पंचम भाव का स्वामी बनता है. ऐसा जातक जीवन में धन दौलत, घर गाड़ी का सुख भी प्राप्त करता है, सूर्य चौथे भाव का स्वामी बनके दूसरे भाव में बैठा है यह जीवन में गाड़ी, घर और दौलत के सुख को दर्शाता है सूर्य इस जातक को अपनी माँ के प्रति बहुत ज्यादा लगाव दे देता है. यह सूर्य जातक जमीन का सुख भी देता है क्यूंकि सूर्य की दृस्टि अष्टम भाव पर पड़ रही है और अष्टम भाव से विरासत को भी देखा जाता है, ऐसे जातक को विरासत से काफी अच्छा धन और ज़मीन का लाभ दे सकता है.
वृषभ लग्न के दूसरे भाव में बैठा सूर्य जातक को परिवार के हमेशा निकट रखता है, लेकिन यह आपको काफी पोस्सेस्सिवे भी बनादेता है. यह सूर्य आपकी वाणी को बहुत ज्यादा क्रूर भी बनादेता है, जिसके कारण लोग आपको घमंडी भी समझने लगते है लेकिन आपका दिल कहीं न कहीं साफ़ होता है.
Sun Result in 3rd House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 3rd House Of Taurus Ascendant: अगर सूर्य वृषभ लग्न के तीसरे भाव में बैठ जाता है, तो यह कर्क राशि में चला जाता है जिसका स्वामी चन्द्र है और चंद्र सूर्य के आपस में सम्बन्ध अच्छे है. यह सूर्य जातक को छोटे भाई बहनो से ख़ुशी प्राप्त करवाता है, जातक को बिल्डिंग, जमीं का सुख भी मिलता है और माँ से मदद जीवन में कई बार मिलती है. लेकिन कई बार यह देखा गया है की यहाँ बैठा सूर्य जातक को काफी ज्यादा नास्तिक बना देता है, यह भगवन से डरते नहीं है और यह सूर्य जातक को काफी ज्यादा होंसला और साहस भी देता है. जिसके चलते ऐसा जातक स्पोर्ट्स और लड़ाई में काफी आगे निकल जाता है और कई बार ऐसा जातक काफी अच्छा बॉक्सर, मार्शेल आर्ट्स और एथेलीट भी बन जाता है.
Sun Result in 4th House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 4th House Of Taurus Ascendant: वृषभ लग्न के चौथे भाव में सूर्य अपनी ही राको शि सिंह में चला जाता है, यह सूर्य जातक को घर, गाड़ी, जमीन का सुख अवश्य देता है. जातक को ख़ुशी उसकी माँ के द्वारा मिलती है और माँ से कई बार बहुत मदद भी मिलती है. सूर्य चौथे भाव में हो तो जातक को पिता के द्वारा उतनी मदद नहीं मिलती, यह सूर्य जातक को उसके घर में रहने से भी ख़ुशी देता है. लेकिन विदेश में जाना जातक के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन सूर्य की सप्तम दृस्टि दशम भाव पर जा रही है जोकि शनि का घर है जिसके चलते कई बार जातक को कार्य क्षेत्र में दिकत आ सकती है.

Sun Result in 5th House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 5th House Of Taurus Ascendant: सूर्य वृषभ लग्न के पंचम भाव में कन्या राशि में चला जाता है, जोकि इसकी मित्र राशि भी है यहाँ बैठा सूर्य जातक को बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में भी मदद करता है और जातक की बुद्धि बहुत ज्यादा तीव्र होगी। इस जातक को अपने बच्चों के द्वारा जीवन में ख़ुशी प्राप्त होगी, जातक काफी ज्यादा होशियार होगा और नए बिज़नेस अपने जीवन में अवश्य शुरू कर सकता है. यह जातक धर्म से सम्भंदित शिक्षा प्राप्त कर सकता है, मंत्र जप करने के लिए यह बहुत अच्छा योग भी माना जाता है. लेकिन अगर बुध सूर्य के साथ युति में आजाता है और अस्त होजाता है, तो यह सूर्य अब जातक को जीवन में शिक्षा, बच्चों आदि से सम्भंदित दिक्कत देने लगेगा।
Sun Result in 6th House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 6th House Of Taurus Ascendant: सूर्य अगर वृषभ लग्न के छठे भाव में चला जाता है, तो यह तुला राशि में चला जाएगा और यह सूर्य अब नीच का होजाएगा। अब यह सूर्य जातक को माँ से अलग करदेगा, जमीन और निवेष में भी नुकसान देगा। जातक को बेचैनी महसूस होती रहेगी, जीवन में बहुत सारे शत्रु भी देगा और जातक अपना साहस खो देता होगा ऐसा कई बार देखा जाता है. सूर्य जातक को अदालत तक पहुँचा सकता है लेकिन अगर इस सूर्य पर शुक्र की दृस्टि आजाए तो सूर्य का नीचभंग होजायेगा और शुरू में बुरे परिणामों के बाद अब यह सूर्य जातक को काफी अच्छे फल देने लगेगा।
Sun Result in 7th House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 7th House Of Taurus Ascendant: वृषभ लग्न के सप्तम भाव में सूर्य वृश्चिक राशि में चला जाता है, यहाँ बैठा सूर्य जातक को माँ, परिवार और पत्नी के द्वारा सुख देता है. इस जातक को स्वास्थ्य में भी समस्या आ सकती है और प्राइवेट ऑरगन्स में भी दिक्कत देता है, क्यूंकि यह मारक गृह भी है अगर इसके ऊपर शनि के दृस्टि आजाती है तब यह सूर्य शादी में भी दिक्कत देगा। सप्तम भाव में सूर्य बैठा हो तब जातक का जीवन साथी उससे ज्यादा उच्च पद तथा आमिर भी मिलता है. विवाहिक जीवन में अहंकार के कारण बहुत दिक्कतें आएँगी।

Sun Result in 8th House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 8th House Of Taurus Ascendant: वृषभ लग्न के अष्टम भाव में सूर्य गुरु की धनु राशि में बैठ जाते है, यह सूर्य जातक को बिना बात की बेचैनी देगा और माँ के साथ सम्भन्ध तनाव से भरे होंगे। ऐसे जातक अपने देश को छोड़कर विदेश चले जाते है, जातक के मित्र काफी प्रभावशाली होते है और जातक को विदेश में भूमि की प्राप्ति होती है. सूर्य अष्टम भाव वाला वियक्ति जीवन में काम केवल धन की वृद्धि के लिए करेगा। अगर इस सूर्य पर शनि की दृष्टि आजाती है तब यह सूर्य स्वास्थ्य में बहुत ज्यादा समस्य दे सकता है. यह जातक अपने जीवन में बहुत आसानी से धन भी कमा लेता है बिना ज्यादा मेहनत करे.
Sun Result in 9th House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 9th House Of Taurus Ascendant: वृषभ लग्न के नवमं भाव सूर्य शनि की मकर राशि में चला जाता है, यह सूर्य की मित्र राशि नहीं है लेकिन सूर्य अपने घर से छे होक बैठा है और धर्म त्रिकोण में भी है इसलिय इसके फल अच्छे मिलेंगे। जातक को माँ से सुख मिलेगा, जीवन में भूमि और प्रॉपर्टी का सुख भी मिलेगा। यहाँ बैठा सूर्य जातक को काफी ज्यादा धार्मिक बना देता है, जातक को अपने छोटे भाई बहनों से भी जीवन में ख़ुशी मिलेगी। यह सूर्य जातक को भाग्य से काफी कुछ दिलवा देगा ऐसे जातक का भाग्य हमेशा उसका साथ देगा।
Sun Result in 10th House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 10th House Of Taurus Ascendant: वृषभ लग्न के दशम भाव में सूर्य शनि की कुंभ राशि में चला जाता है, यह सूर्य जातक को समाज में अच्छी पद प्रतिष्ठा दिलवाता है. जातक को सरकार से भी सामान दिलवाता है, माँ से ख़ुशी दिलवाएगा लेकिन वहीँ पिता से जातक के सम्भन्ध उतने अच्छे नहीं होंगे। जातक को उसके कार्य क्षेत्र से भी ख़ुशी मिलेगी, लेकिन वहीँ अगर ऐसा जातक आलसी होगा तब उसको काफी लॉसेस होंगे। जातक को घर, गाड़ी और भूमि का सुख भी यहाँ बैठा सूर्य दिलवाता है.

Sun Result in 11th House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 11th House Of Taurus Ascendant: सूर्य वृषभ लग्न के गियरवें भाव में मीन राशि में चला जाता है, अब यह सूर्य जातक को काफी अच्छे फल देगा क्यूंकि चौथे भाव का स्वामी होंगे गियरवें भाव में बैठा है. जातक को उसकी माँ से काफी ज्यादा प्रॉफिट और प्राप्तियां होंगी, जातक को जीवन में भूमि और घर का सुख अवश्य मिलेगा और जातक जीवन में काफी अछि कमाई भी करेगा जिसे गाड़ी, घर और परिवार में सुखों की बढ़ोतरी होगी। जातक को शिक्षा और बच्चों के द्वारा जीवन में मदद मिलेगी, ऐसा जातक काफी ज्यादा चतुर होता है और समाज में लोगों से काफी ज्यादा मिलता झूलता है.
Sun Result in 12th House Of Taurus Ascendant
Sun Result in 12th House Of Taurus Ascendant: सूर्य वृषभ लग्न के भारवें भाव में मेष राशि में चला जाता है, यहाँ सूर्य उच्च का भी होजाता है. यह सूर्य जातक से काफी ज्यादा खरचें करवायेगा, जातक को दूसरे लोगों से ख़ुशी मिलेगी। जातक को जीवन में भूमि और संपत्ति में भी नुकसान हो सकता है और ऐसे जातक को हमेशा दुश्मनों से डर बना रहता है. ऐसे जातक को ज्यादा खरचें होने के कारण हमेशा बेचैनी बनी रहेगी। सूर्य उच्च होक बैठा है तो यह जातक को धर्म और मोक्ष की तरफ भी लेकर जायेगा.
Tags Used For this Post: Sun Result in All 12 Houses Of Taurus Ascendant, Sun in 1st, 2nd & 3rd House Of Taurus Ascendant, Sun in 4th, 5th & 6th House Of Taurus Ascendant, Sun in 7th, 8th & 9th House Of Taurus Ascendant, Sun in 10th, 11th & 12th House Of Taurus Ascendant